तू शक्ति है तू ज्वाला है

तू शक्ति है तू ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बना दे आज,
तुझे ही याद करता हु मुझे दर्शन दिखा दे आज,
तू शक्ति है तू ज्वाला है,

किसी शुभ कर्मो का फल दे जो तू रग रग समाई है,
कई जन्मो की भक्ति है जो मेरे काम आई है,
मेरी नाइयाँ भवर है किनारे पर लगाने आ,
तू शक्ति है तू ज्वाला है,

तुम्हारे ही भरोसे पे जगत से मैंने मुख को मोड़ा,
तुम्हारे ही सहारे पर है नाता सब से है तोडा,
जो माँ बेटे का रिश्ता है उसी को तो निभाने आ,
तू शक्ति है तू ज्वाला है,

तरसता हु मैं दर्शन को ये क्या कर्मो का लेखा है,
ये माता वैसे तो कई वार तुम्हे खाबो में देखा है,
दास को अपने चरणों में एह गल दाती लगाने आ
तू शक्ति है तू ज्वाला है,
download bhajan lyrics (880 downloads)