मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये

राम चले आये ओ श्याम चले आये,
मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये

सीता को संग में लाये राधा को संग में लाये ,
मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये

याहा जगती माँ की ज्योति वाहा आती हर इक शक्ति,
खुद आती मात ज्वाला भगतो की झोलिया भर्ती,
भोले जी डमरू भजाये संग गोरा  माँ को लाये,
मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये

यहाँ प्रेम से सभी चल आते और माँ के दर्शन पाते,
सब जय माँ जय माँ गाते चरणों में शीश जुकाते
इंद्र जी चवर डुलाये संग इंद्राणी को लाये,
मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये

यहाँ माँ का हो जगराता वो घर पावन हो जाता,
दुःख भागे दूर वाहा से ज्योति का नूर समाता,
भ्र्म विष्णु जी आये संग लक्ष्मी सरस्वती लाये,
मेरी मैया के जगराते में हनुमान चले आये
download bhajan lyrics (705 downloads)