बांके बिहारी तेरी याद सताए

बांके बिहारी तेरी याद सताए,
याद सताये मेरे नैना भर आये,
बांके बिहारी तेरी याद सताए।

आँखों में तेरी सूरत प्यारी,
यादों में तेरी मूरत प्यारी,
नैनो में तेरी छवि मुस्काये,
बांके बिहारी तेरी याद सताए।

फूलों कलियों में तेरी छवि है,
बुलबुल के गीतों में तुम्हारी श्रुति है,
वाणी तेरी ही तेरे गुण गाये,
बाँके बिहारी तेरी याद सताये।

प्रभु हम भक्तों की चाह ये ही है,
तुम्हारे मिलन की आस जगी है,
एक पल भी ना तुमको भुलाएं,
बाँके बिहारी तेरी याद सताये।

बांके बिहारी तेरी याद सताये।
याद सताये मेरे नैना भर आए।
श्रेणी
download bhajan lyrics (489 downloads)