बाजे बरसाने में नगाड़ा

बाजे बरसाने में नगाड़ा,
के होली आई आरा रा रा,.
राधा रानी का बोलो जयकारा,
के होली आई आरा रा रा,.

किर्त किशोरी हिल मिल सखियन में,
छम छम डोले बरसाने गलियां में,
सखी कर ले तू लठ करारा,
के होली आई आरा रा रा,.

मत वाला रसियाँ नन्द दुलारा,
ग्वाल बाल संग लाया करता इशारा,
ब्रिशभानु लली को ललकारा,
के होली आई आरा रा रा,.

भर भर झोली होली खेले कान्हा प्यार संग,
मस्त हुए गोपी ग्वाल पागल ने छाना भंग,
आनन्द का देखो नजारा,
के होली आई आरा रा रा,.

पाग पिचकारी छीन पहनायो लहंगा,
पड़े गोपालियाँ को ये फगुया महंगा ,
नशा होली का हो रहा,
के होली आई आरा रा रा,.

श्रेणी
download bhajan lyrics (1619 downloads)