सुन ले माँ सदा दुखियो की लेले खबर

सुन ले माँ सदा दुखियो की लेले खबर,
करदे माँ किरपा और भटके ना दर बदर,
याहा हमे तू बतादे माता ये समजा दे,
जाए कहा अम्बे माँ तेरा दर छोड़ कर
सुन ले माँ सदा दुखियो की लेले खबर,

तेरे धाम में जो भी आया तूने अपनी शरण लिया है,
संकट से मुक्ति दे कर माँ बेडा सबका पार किया है,
छीन कर आंसू ख़ुशी प्रधान तूने किये,
अन्धयारो में भी रोशनी दान तूने दी,
फिर हमसे तू खफा है बचो से क्या गिला है,
ऐसे क्यों बैठी है हमसे मुँह मोड़ कर,
सुन ले माँ सदा दुखियो की लेले खबर,

अपनी शरण लेके माता रानी आँचल का तूने साया दिया है,
पाप मुकत करके भक्तो को तूने भव से पार किया है ,
काट के बंधन दिया है मोक्ष तूने माँ,
हर इक संकट से किया है पार तूने माँ,
हमे भी दे सहारा के मिल जाए किनारे,
दूर जा नहीं सकती बचो से नाता तोड़ कर,
सुन ले माँ सदा दुखियो की लेले खबर,
download bhajan lyrics (833 downloads)