सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना

सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना,
या जीवन में बिहारी जी से प्यार कितना,

कभी आता रहा कभी जाता रहा,
यही चौरासी के चक्र तू खाता रहा,
किया जीवन में बिहारी जी से प्यार कितना,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना,

मोह लालच में तेरी जवानी गई,
तेरा बचपन गया और जवानी गई,
किया दान और पुण्य बता दे कितना,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना,

तेरे जीवन में घाटा घाटा रहा,
मुझ सिर पर गुनाहो का छाता रहा,
बिन्नू नगद कमाया उधार कितना ,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (957 downloads)