हम तेरे शहर में आये है मुसाफिर की तरह

हम तेरे शहर में आये है ,मुसाफिर की तरह ,
सिर्फ एक बार मुलाकात का मौका देदे ,
हम तेरे शहर में आये है ......

मेरी मंजिल है कहा मेरा ठिकाना है कहा ,
सुबह तक तुझसे बिछुड़कर मुझे जाना है कहा,
सिर्फ एक रात मुलाकात का मौका देदे ,
हम तेरे ......

अपनी आँखों में छिपा रखे है जुगनू मैंने ,
अपनी पलको पे छिपा रखे है आँशु मैंने,
मेरी आँखों को भी बरसात का मौका देदे ,
हम तेरे ....

आज की रात मेरे दर्दे मुहब्बत सुनले ,
कपकपाते हुए होठो की शिकायत सुनले,
आज इजहारे ख़यालात का मौका देदे ,
हम तेरे ....
     
      SINGER  :- PRABHAT SHARMA (9528599393)
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)