मेरी मँगनी हो गई नी सहेलियों

मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे,
मैनु देयो बधाईया नी,
सहेलियों श्याम जी हो गए मेरे    
मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे ॥

मैनु लाओ मेहँदी नी,
सहेलियों श्याम ने बनने सेहरे,
मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे ॥      

मैं बैठी बैठी नी,
सहेलियों श्याम ने ला लये फेरे,  
मेरे आए बराती नी,
सहेलियों साधु संत बथेरे,
मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे ॥      

मैनु दाज बथेरा नी,
सहेलियों राम नाम दा गहना,
ना ब्जना ना टूटना,
सहेलियों ना चोरां ने लैना,
मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे,
ओ मेरी मँगनी हो गई नी,
सहेलियों नंद बाबा दे डेरे........
श्रेणी
download bhajan lyrics (804 downloads)