सोना सोना मेरा यार खाटूवाला

सोना सोना मेरा यार खाटूवाला
प्यारा प्यारा दिलदार खाटू वाला
लागे बनड़ा  सा बाबा क्या कहना ...क्या कहना
सोना सोना मेरा यार .........

देखो ऐसा सुन्दर मुखड़ा चाँद सूरज भी देख शर्माए
कारे कारे मोठे नैना सारे भक्तों पे जादू चलाएं
पड़े इत्तर की फुहार महके गाजरों का हार
पहने केसरिया बाघा क्या कहना ....क्या कहना
सोना सोना मेरा यार .........

देखो नैना मिलके इनसे श्याम नैनो से तीर चलाये
बड़ी प्यारी प्यारी मुस्कान अरे सबको दीवाना बनाये
करो इनकी मनुहार राजी होव लखदातार
बंधा प्रेम का धागा क्या कहना.....क्या कहना
सोना सोना मेरा यार .........

देखो नज़र नहीं लग जावे आज बाबा की नज़र उतारें
मिला मौका है चोखानी आज बाबा को जी भर निहारें
अर्ज़ी करता है स्वीकार करता कभी नहीं इंकार
ऐसा अपना है नाता क्या कहना .......क्या कहना
सोना सोना मेरा यार .........
download bhajan lyrics (841 downloads)