जब साथ है सांवरा

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है, दिन रात हैं, जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है.....

इन आंखों की आरजू,  
हर पल देखु श्याम को,
दिल में हो ऐसी लगन मै ना भूलू श्याम को,
मेरी खुशी है सांवरा, ये जिंदगी है सांवरा,
क्या बात है........

बिन मांगे ही सांवरे मैंने सब कुछ पाया है,
चलता मेरे साथ तू बनकर मेरा साया है,
मैंने तेरा नाम लिया, तूने मुझे थाम लिया,
क्या बात है.......

कैसे भूलूं सांवरे बीते दिन सब याद है,
फिर से ना लौटे वो दिन इतनी सी फरियाद है,
सोनी प्रभु नादान है तुमसे मिली पहचान है,
क्या बात है.....

download bhajan lyrics (421 downloads)