वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना

रावण की जिसने लंका जलाई
सीता माता की खोज कराई
असुरो के दल ने तबाही मचाई
सब से ताकतवर राम का सिपाही
जिसकी शक्ति को देवो ने माना भगती जो जाना राम ने पहचाना
वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना
वीर हनुमाना अति बलवाना

बचपन में सूरज निघला इन्दर का घमंड निघला
शंकर ने ज्ञान दिया ब्रह्मा ने वरदान दिया
अक्षय कुमार से भी वो लड़ा था
सूरा से भी ज्यदा वो बड़ा था
मेघनाथ से बिड के गजब कर दियां
वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना
वीर हनुमाना अति बलवाना

समन्दर को लांघ दिया माता को अंगूठी दिया,
लखन को संजीवन किया रावन को मार दिया ,
भिभ्शन ने उसको ताना जब मारा
बजरंग बलि का फिर चढ़ गया पारा
सीना चीर के सिया राम दिखला दिया
वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना
वीर हनुमाना अति बलवाना

श्रेणी
download bhajan lyrics (875 downloads)