सुन ले माँ सुन ले माँ अर्जी मेरी

अपने धाम मुझे भी बुलाले हे माता रानी,
दर्शन देके बिगड़ी बना दे हे माता रानी,
सुन ले माँ सुन ले माँ अर्जी मेरी,
अपने चरणों में जगह दे हे माता रानी,
सोइ किस्मत मेरी जगा दे हे माता रानी,
सुन ले माँ सुन ले माँ अर्जी मेरी,

हमने सुना है तेरे द्वार से माँ खाली न लौटा कोई भी सवाली,
बिना मांगे तूने उसको दिया सब यही बाते तेरी माँ है निराली,
मेरा भी नसीबा पल में बने गए,
मेरा सारा दुखड़ा पल में मिटेगा,
मुझको भी तू अब रस्ता दे हे महारानी,
सारे बंधन मेरे मिटा दे हे महारानी
सुन ले माँ सुन ले माँ अर्जी मेरी,

मुझे भी यकीन है हे माता रानी मेरी मुश्किलें भी दूर तू करे गी,
जैसे ही जूक गा शीश चरणों में तेरी शक्ति मेरी वादा हरे गी,
तेरे आँचल का जो साया मिलेगा जीवन का अँधियारा मिटेगा,
राहत अंधियारे मिटा दे हे माता रानी ज्योत ऐसी मन में जला दे,
सुन ले माँ सुन ले माँ अर्जी मेरी,
download bhajan lyrics (925 downloads)