खेर माई रे मोरी खेर माई

खेर माई रे मोरी खेर माई,
कहा लगा गई देर माई,
अरे सुन ले मोरी भी टेर माई,
कहा लगा गई देर माई,

लेनी बुआ तेरी भेट चढ़ा दऊ,
खेर माई मैं तुम खे मना लू,
सुबह से हो गई अंधेर माई,
कहा लगा गई देर माई,

लाल ध्वजा लाल चुनरी चढ़ा दू,
जा सोनां के हार पहना दैउ,
नारियल के लागे है ढेर माई,
कहा लगा गई देर माई,

अरे लटक मटक चली आओ भवानी,
लट बिखराये मारत किलकारी,
चौसठ जोगणियां संग खेल माई,
कहा लगा गई देर माई,

जब्ल पुर की बड़ी खेल माई,
कहा बिलम गई काहे मैं आई,
नील से नजरे न फेर माई,
कहा लगा गई देर माई,
download bhajan lyrics (928 downloads)