मैया जी घर मेरे आ जाना

मेरे सिर पे रख दे हाथ मैया जी घर मेरे आ जाना,
मेरे घर आना मेरे घर आना,
करने ममता की छाव दाती मेरे घर आ जाना

जब आना घर मेरे गोरा मियां संग में गणपति को लाना,
संग में हो रिद्धि सीधी साथ मैया जी घर मेरे आ जाना,
मेरे सिर पे रख दे हाथ मैया जी घर मेरे आ जाना,

घर में कराऊ माँ तेरा जगराता कंजक रूप में आ जाना,
हलवा पूरी चने का प्रशाद मैया जी भोग लगा जाना,
मेरे सिर पे रख दे हाथ मैया जी घर मेरे आ जाना,

जब आना मेरे घर ज्योति वाली शेर सवारी आ जाना,
लाल चुनरी पेहन चोला लाल मैया जी घर मेरे आ जाना ,
मेरे सिर पे रख दे हाथ मैया जी घर मेरे आ जाना,
download bhajan lyrics (826 downloads)