माँ तेरा दीदार हो

दीवाने तेरे नाम के आये है तेरे द्वार पे माँ तेरा दीदार हो,
आये है तेरे द्वार पे खड़े है इस आस में,
दीवाने तेरे नाम के आये है तेरे द्वार पे माँ तेरा दीदार हो,

आस तुमसे मुझे तुझपे विश्वाश है,
आसरा है तेरा तुमसे अरदास है,
मिटे गी गम की घटा आये है तेरे द्वार पे,
खड़े है इस आस में......

दिल ये मईया मेरा सदा सुमिरन करे,
धड़कने सदा तेरा चिंतन करे,
फिर क्यों चिंता करे, आये है तेरे द्वार पे,
खड़े है इस आस में.......

तेरी रेहमत मिली मिला सब कुछ मुझे,
अब नहीं हम को चाहिए मिला सब कुछ मुझे,
अंत दर्शन करे सोनी दर्शन करे, आये है तेरे द्वार पे,
खड़े है इस आस में.......
download bhajan lyrics (908 downloads)