बिगड़ी बनाना जिसका काम है

बिगड़ी बनाना जिसका काम है वो मेरा खाटू वाला श्याम है

हारे का साथ निभाता शयाम धनि रोते को पल में हसाता श्याम धनि,
कलयुग में जिस का साँचा नाम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ी बनाना जिसका काम है

मिलता औकात से ज्यादा खाटू में
कट ती है सारी वादा खाटू में,
करता जो किरपा आठो याम है ,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ी बनाना जिसका काम है

जिस की दातारि सब से न्यारी है गाये आकांशा लिखे अनाड़ी है,
गिरते को लेता जो थाम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ी बनाना जिसका काम है

download bhajan lyrics (848 downloads)