मारा साँवरिया

मारा साँवरिया भरोसो माने थांको भारी,
मीरा का मोहन थे तो राधा जी का रसिया,
भगत बछल प्रभु मंडफिया में बसिया,
सेठारा थे सेठ कहाओ भारी मारा साँवरिया....

देश विदेश का भगत हे आवे,
दरश करे ओ थांका गुण सब गावे....

जय जय कार करें है थारी मारा सांवरिया,
मंडफिया रा श्याम थारी महिमा है भारी.....

ग्यारस अमावस पैदल आवे नर नारी,
सोना को बाघो मूरत लागे प्यारी मारा सांवरिया.....

झूलनी रा मेला की शोभा है न्यारी,
भगत अपार नाचे सगला गिरिधारी......

जगमग चमके हवेली थारी,
सेठ सांवरिया का भजन मैं गांवा.....

मनमंदिर में थारी मूरत बसावा,
देवो आशीष मैं शरण थारी मारा सांवरिया......
download bhajan lyrics (355 downloads)