मेरे सर पर श्यामधणी की मोरछड़ी लहराती है

नजदीक मेरे आने में आफत घबराती है,  
मेरे सर पर श्यामधणी की मोरछड़ी लहराती है ,

कोई श्यामधणी के जैसा नहीं भक्तों का रखवाला,
रखवाली करने खातिर इस मोर छड़ी को संभाला,
आफत बिपदा हिल जाये गर ये हिल जाती है,

हम श्याम धनी के संग में इस मोरछड़ी को सजायें ,
सबसे पहले बाबा  इसको शीश झुकायें,
हारे को श्याम जिताये ये नसीब जगाती है ,

बिन मोर छड़ी के भक्तो है मेरा श्याम अधूरा,
मेरे बाबा के दर्शन का मिलता परिणाम अधूरा,
दर्शन पूरा हो जाये गर ये दिख जाती है,

वनवारी हर घड़ी हर पल बाबा के साथ यही है,
बस अलग अलग दिखते हैं बाबा का हाथ यही है,
बस इसीलिए एक छण में कुछ भी क्र जाती है ,
download bhajan lyrics (712 downloads)