एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले

एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,
तकदीर बदल जायेगी तेरी आजमा के देख ले,
एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,

रज बरसाने की जो माथे पे लगाता है,
वो ही राधा नाम का दीवाना बन जाता है,
तू भी इसको माथे पे लगा के देख ले,
एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,

अजब नजारा है किशोरी यु के धाम का,
भजता है डंका यहाँ श्यामा यु के नाम का,
तू भी अपनी झोली को फैला के देख ले,
एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,

लेके विश्वाश जो भी आता बरसाने में,
करती न कंजूसी श्यामा किरपा बरसाने में,
तू भी अब राधे राधे गा के देख ले,
एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,

झलक किशोरी जी की चरणों की जो पायेगा,
दावा है तू चरणों का दास बन जाएगा,
बात मेरी अपने मन में बिठा के देख ले,
एक बार जरा बरसाने में तू आके देख ले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (879 downloads)