माँ तेरे रुतबा सब से ऊंचा

माँ तेरे रुतबा सब से ऊंचा,
ब्रह्मा विष्णु शिव ने ही पूजा,
राम और कृष्ण भी करे भक्ति तेरी,
शेरोवाली है तू बड़ी शक्ति तेरी,
माँ तेरे रुतबा सब से ऊंचा

रूप वैष्णो माँ का बनाया ज्योत पहाड़ो में है जगाई,
सुंभ निशुंभ का वध करने को बन चंडी तलवार उठाई,
तुमसे नहीं को जग में दूजा भ्र्म विष्णु शिव ने ही पूजा,
राम और कृष्ण भी करे भक्ति तेरी,
शेरोवाली है तू बड़ी शक्ति तेरी,

आदि शक्ति माँ अदि भवानी तेरा नहीं को जग में सानी,
सब वेदो ने सब ग्रंथो ने लिखी तेरी करुणा की कहानी,
वोही ये बोला जिस से भी पूछा माँ तेरा रुतबा सब से ऊंचा,
राम और कृष्ण भी करे भक्ति तेरी,
शेरोवाली है तू बड़ी शक्ति तेरी,
download bhajan lyrics (810 downloads)