खाटू में बैठा मेरा श्याम निराले चोले में

निराले चोले में मुस्काते चोले में
खाटू में बैठा मेरा श्याम निराले चोले में
निराले चोले में मुस्काते चोले में
खाटू में बैठा मेरा श्याम...........

चंदा जैसा मुखड़ा ये हीरा जैसे बाल
मेरे श्याम बाबा की बोलो जय जैकार
खाटू में बैठा मेरा श्याम.........

हारे का सहारा ये श्याम जी हमारा
दिल से पुकारो ये खाटू जी हमारा
खाटू में बैठा मेरा श्याम..........

मेरे श्याम प्यारे राधा के दुलारे
हे कृष्ण कन्हैया हे रास रचैया
राधा के प्यारे मीरा के दुलारे
मेरा श्याम रंगीला है घोडा नीला
है बाबा ने बुलाया मैं दौड़ा दौड़ा आया
जीने का सहारा ये बाबा भोला भोला
खाटू में बैठा मेरा श्याम..........
download bhajan lyrics (805 downloads)