सहारा मुझे तेरे नाम का

ओ मेरे खाटू वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,
दूजा और नहीं कोई गवारा सहरा मुझे तेरे नाम का,
मेरे मुरली वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,

तुझबीण जीना कैसा जीना,
तेरी चौकठ मेरा ठिकाना,
कही और न दूजा किनारा,
सहरा मुझे तेरे नाम दा,
मेरे मुरली वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,

तेरे नाम की लगन लगाईं,
तब तेरे दर्श की मंजिल पाई,
मेरी सांसो का बोले इक तारा,
सहरा मुझे तेरे नाम दा,
मेरे मुरली वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,

हस्ते हस्ते हर गम सहना,
राजी तेरी रजा में रहना,
तूने मुझको सिखाया है बाबा,
सहरा मुझे तेरे नाम दा,
मेरे मुरली वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,

अपनों ने ये मान लिया है,
मैंने भी ये जान लिया है,
तू है हारे हुयो का सहारा,
सहरा मुझे तेरे नाम दा,
मेरे मुरली वाले श्याम बिहारी सहारा मुझे तेरे नाम का,
download bhajan lyrics (825 downloads)