मैया तुमसे मुरादे लेने आये है

मैया तुमसे मुरादे लेने आये है,
तेरे दर से ना खाली जायेगे,
मैया तुमसे मुरादे लेने आये है

तू ही दुर्गा शक्ति है तू ही महामाई,
तेरे दर झुकती है सारी खुदाई,
तेरी शक्ति का कायल है सारा जहां,
तेरी महिमा सदा हम गायेगे,
तेरे दर से ना खाली जायेगे,

लाखो दर आते है बन के सवाली,
लौट के जाते नही चरणों से खाली,
तेरी महिमा निराली है माँ आंबे,
केवल चरणों में शीशको झुकाए गे,
तेरे दर से ना खाली जायेगे,

हम तेरे चरणों की धुल है मैया,
तेरे चमन के हम फूल है मियाँ,
तुम हम से न मुख कभी मोड़ न,
केवल रो रो के हम मर जायेगे,
तेरे दर से ना खाली जायेगे,
download bhajan lyrics (818 downloads)