दर पे आया है भिखारी अर्जी सुन लो हमारी

दर पे आया है भिखारी अर्जी सुन लो हमारी ,
दुनिया जानती है तुम को तेरी महिमा निराली,
तू ही जग की है माता दुनिया जानती है सारी,
बोलो बोलो हे मैया ईशा क्या है तुम्हारी,
बेडा पार करो गी मेरी ईशा क्या है तुम्हारी,

ऊंचे पर्वत पे है डेरा तेरी शेर की सवारी,
लगे सूरत इतनी प्यारी तू ही मैया तिरशूल धारी,
तुझ बिन सुना है संसार विनती सुन लो हमारी,
बोलो बोलो हे मैया ईशा क्या है तुम्हारी,
बेडा पार करो गी मेरी ईशा क्या है तुम्हारी,

कैसे कैसे आया दर पे मेरे कैसे है हालात,
दुनिया ताना मारे मुझको पूछे पूछे कर आया मुलाकात,
तुझबीण जाऊ मैं कहा अब तो प्राण लो हमारी ,
बोलो बोलो हे मैया ईशा क्या है तुम्हारी,
बेडा पार करो गी मेरी ईशा क्या है तुम्हारी,
download bhajan lyrics (824 downloads)