माँ तुझे पुकारे लाल

माँ तुझे पुकारे लाल इक बार तो आजा,
तेरा बेटा है लाचार माँ इक बार तो आजा,
माँ तुझे पुकारे लाल इक बार तो आजा,

तेरी उचियां चढ़ाइयाँ माँ ते मेरे थक के पाँव,
है बहुत कटीली धुप माँ करदे छाव,
मुझे कौन लगाए पार इक बार तो आजा,
तुझे पुकारे लाल इक बार तो आजा,

अगर पोहंच न पाया मैं माँ तेरे भवन में,
क्या क्या सोचे गे लोक अपने मन में,
तेरा भगत न जाए हार,इक बार माँ आजा,
माँ तुझे पुकारे लाल इक बार तो आजा,

इक तेरे भरोसे ही मेरी आस टिकी है,
मेरी वैष्णो माँ तुझपे विस्वाश टिकी है,
तेरे ॐ करे है पुकार इक बार माँ आजा,
तुझे पुकारे लाल इक बार तो आजा,
download bhajan lyrics (734 downloads)