मईया बेडा पार लगा दे

मईया बेडा पार लगा दे,
अम्बे रानी आके बेडा पार लगा दे,
महारा भी तू आके बिगड़ा काम बना दे रे,
मईया बेडा पार लगा दे...

प्रीत नाल भुलावा मैया माहरे नाम का,
देखले नजारा हम भी तेरे धाम का,
मैया वान गंगा में तू हमे निहदे री,
मईया बेडा पार लगा दे.....

अर्जी करू माँ मंजूर हमारी दिल में वसा ली है माँ मूरति तुम्हारी,
हठी माथा गरब जून तू हमे दिखदे री,
महारा भी तू आके बिगड़ा काम बना दे रे,
मईया बेडा पार लगा दे...

हमने सुना है माँ तू बड़ी दया वान है,
भक्तो को तू अपने देती वरदान है,
मैया अपने भक्तो का तू मान बड़ा दे री,
महारा भी तू आके बिगड़ा काम बना दे रे,
मईया बेडा पार लगा दे...

धन दौलत ना मांगी महारा इक ही सवाल है,
द्वार पे भुला लो कहता सतपाल है.,
माहरे मन मंदिर में अपनी ज्योत जगा दे री,
महारा भी तू आके बिगड़ा काम बना दे रे,
मईया बेडा पार लगा दे...
download bhajan lyrics (927 downloads)