सब मिलके अयोध्या आयेंगे

सब मिलके अयोध्या आयेंगे
और मंदिर वही बनायेंगे

मेरे देश के मुस्लिम भाई हैं
सठ निबहंगे

सब मिलके अयोध्या आयेंगे
और मंदिर वही बनायेंगे

हिंदू मुस्लिम सिख इसाय
हम सब भारत वासी है

ख़ुशी है सबके चेहेरे पार
ना दिल में कोई उडसी है
भई चारे का दुइया को
हम अब नया पथ पडेंगे

सब मिलके अयोध्या आयेंगे
और मंदिर वही बनायेंगे

मुस्लिम बेहेन भी अब
मोदी मोदी कार्ति है
तेन तल्ख भइ हत दीया
तेरे नाम का हाय दम भारती है

कश्मीर वाले भई अब तो
गीत कुशी के गेंगे

सब मिलके अयोध्या आयेंगे
और मंदिर वाही बनायेंगे

भारत देश हमरे का
दुिनया मे उचा नाम हुआ
सत्त सल मीन जो न होई
मोदी राज में मैं कौन हूं

फौजी सुरेश भाई चंचल के
संग में संगी बाजेगें

सब मिलके अयोध्या आयेंगे
और मंदिर वही बनायेंगे

श्रेणी
download bhajan lyrics (817 downloads)