दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने इक दुखियारा है

दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने इक दुखियारा है,
हारे के सहारे हो तुम ही यही सोच के तुम को पुकारा है,
दीनो के नाथ है करूनाधि.....

किस्मत ने लेख जो लिख डाला उसको बस तुम ही बदल सकते,
इस आस पे ही हमने भी प्रभु दामन ये अपना पसारा है,
दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने इक दुखियारा है

दुनिया में नाम तुम्हारा है छोटा सा काम हमारा है ,
हर मुश्किल का हल पास तेरे इतना विश्वाश हमारा है,
दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने इक दुखियारा है

सुनते हो सदा तुम सभकी प्रभु मोहित की तुम सुनना जरा ,
ना जाने कितनो का जीवन हाथो से तुमने स्वारा है,
दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने इक दुखियारा है
download bhajan lyrics (847 downloads)