खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू

खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू,
सारे जग में तो है तेरा नाम पास अपने भुला खाटू श्याम,
तेरे दर औ दर्शन पाउ,
मेरे बिगड़े बना सारे काम
पास अपने भुला खाटू श्याम,

पास भुलाओ खाटू वाले किस्मत के तुम खोलो ताले,
अपने पास भुला ले बाबा मुझे दास बना अपना श्याम
खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू,

बात है बिगड़ी मेरी सारी हसी उड़ाते सब संसारी,
तू बनाता सुना सब की बिगड़ी आज मेरी बना दे बाबा श्याम,
खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू,

नजर जो तेरी पड़ जाये गी नैया पार तो लग जायेगी,
मझधार पड़ी मेरी नैया लगा इसको किनारे तेरा गांव,
खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू,

द्वार पे तेरे आया सवाली भर दे मेरी झोली खाली,
तेरे दर से ना जाउगा खाली जान जाए याह चाहे श्याम,
खाटू वाला है तू श्याम बाबा है तू,
download bhajan lyrics (800 downloads)