तू मेरा कान्हा मुरलीवाला

तू मेरा कान्हा मुरलीवाला,
जग में तेरा नाम निराला,

दुखियो का दुःख हरने वाला,
कहते कन्हिया तू रखवाला,
तू मेरा कान्हा मुरलीवाला,
जग में तेरा नाम निराला

बीच भवर में फस गई नैया,
पार लगा दो मेरे कन्हियाँ,
मेरी मुरादे पूरी करदो करू वंदना तेरी कन्हियाँ,
खुशिया देदो कृष्ण मुरारी नाच उठे सब बाल गोपाला,
तू मेरा कान्हा मुरलीवाला,
जग में तेरा नाम निराला

अपने भगतो को जल्दी उभारो,
सुमिरत हो आ नन्द हमारो,
कान्हा बारे ही जन मारे काही कहू को कौन उभारे,
मेरे कान्हा सब से प्यारे बोल वचन जैसे मति वाला,

श्रेणी
download bhajan lyrics (770 downloads)