आये शरण हम नंदलाला

श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला,
हे नंदलाला मेरे गोपाला,
श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला…….

हम बालक हरी कुछ ना जाने, अपना सब कुछ तुम को माने,
मुरली की वो तान सुनादे, जिसकी सुन हो जाए दीवाने,
तू सबका है रखवाला, आये शरण हम नंदलाला…….

हम सब बच्चे है प्रभु तेरे, दूर करो मन के अंधेरे,
हृदय ज्ञान की ज्योत जगादो, ना अज्ञान हमे कभी घेरे,
दिखा प्रेम का उजियाला, आये शरण हम नंदलाला…….

ऐसी कृपा हम पर कर दो, हाथ दया का सर पे धर दो,
दुख की धूप कभी ना आये, सुख से केशव दामन भर दो,
तू मेरा मुरली वाला, आये शरण हम नंदलाला…….

तेरी सब संतान प्रभु है, हम बालक नादान प्रभु है,
दोष हमारे चित नही धरना, कहे भूलन अंजान प्रभु है,
‘हरीश’ जपे प्रभु तेरी माला, आये शरण हम नंदलाला…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (365 downloads)