मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले

दिनों के लिए खाटू धाम है तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले हारे का साथी नाम है तेरा,

नाम जो सुना मैं बाबा आया दरबार में,
साथी कोई हारे का मिला न संसार में,
नाम है तेरा वैसा काम है तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले......

सोचले अगर मेरा साथ न निभाओ गए,
मुझको अगर तुम गले न लगाओगे,
किस काम जो ये नाम है  तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले......

दान देने वाला का कभी भेद नहीं रखते,
मांगने वालो की कभी जाट नहीं पूछते,
दानी है जो तू यही इमान है तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले......

बनवारी तुमने किया जो इंकार है,
किसी और से फिर मांगना बेकार है,
मांगने गया तो अपमान है तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले......
download bhajan lyrics (809 downloads)