ओ मेरे श्याम सारे जगा में है

ओ मेरे श्याम ओ मेरे श्याम
सारे जगा में है बाबा तेरा नाम
ओ मेरे श्याम...............

सुन तेरी महिमा मैं भी दौड़ा चला आया
देख कर द्वार तेरा मन हर्षाया
हो प्यारी छवि मैं निहारूं सुबह सहम
ओ मेरे श्याम................

शरण तेरी आया बाबा पलकें क्यों झुकाये
देख मेरी और नैना भर भर आये
तेरे चरणों में मिले आराम
ओ मेरे श्याम...................

कोई नहीं है मेरा तेरे बिन ओ सांवरे
तू ही रखवाला मेरा सारे जहाँ में
करता अर्ज़ी अंश तेरी आठों याम
ओ मेरे श्याम...................
download bhajan lyrics (480 downloads)