अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ

अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो परनाम शेरोवाली माँ,

तेरी ज्योत जगे दिन रात,
सुख संदेया सुमन प्रभाव जन मन उजियारा,
हो मंगल माये परिवार ज्योति वाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ,

गूंजे तेरे गुणगान गूंजे भूमि गगन,
न्योछावर तन मन प्राण,
अभिनन्दन आठो याम शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ,

माँ तेरा दिवये परशाद,
जो है सो तेरा परशाद,
तेरा धन जन धरनी धाम,शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ,

download bhajan lyrics (997 downloads)