तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली

तुम काले तेरे बाल है प्यारी सूरत है प्यारी,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली,

जब से हो प्यारे तेरे नैनो से मिले नैन रातो को नींद नहीं दिन को पड़े न चैन ,
कोई कहे दीवानी मुझको कोई मत वारि,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली,

जब से हो प्यारी तेरी बंसी की सुनी है तान,
लूट लिया दिल मेरा मेरी तो चली गई जान,
अपने प्यार के रंग में तूने ऐसी रंग डाली,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली,

जब से हुई मैं तेरी दुनिया बेगानी लागे,
सच्ची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे,
मेरी हसी उड़ावे प्यारे एह दुनिया सारी,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली,

लता काहे ये प्रीती पुराणी है,
प्रीती पुराणी सब दुनिया ने जानी है,
प्रीत पुरानी पे तो अब जाओ बलिहारी ,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो घ्याल कर डाली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (809 downloads)