होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की

होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,
करेंगे खाटू के श्याम कर्म देखना,
होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,

जब खाटू श्याम मुझपर किरपा करेंगे,
खुशियों से बाबा मेरी झोली भरे गे,
आंखे फिर कभी न मेरी नम देखना,
होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,

करो एतवार भव से पार होगी नइयां,
आएंगे श्याम धनि बन के खिवईयां,
वहाँ भी रहे गा मेरा बरम देखना,
होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,

सुख हो या दुःख हो मैं है के सहूगा,
सेवक उनका सदा सेवक रहुगा,
श्याम चरणो मे ये सिर हम देखना,
होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,

योनि चाहे कोई भी हो इस से नहीं मतलब,
ये होगा भाग मेरा यही होगी किस्मत,
दासी वो बनाये गे हर जन्म देखना,
होवे गी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देख न,
download bhajan lyrics (751 downloads)