तुम्हारी जय हो वीर हनुमान

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ राम दूत मत वाले हो बड़े दिल वाले जगत में ऊंची तुम्हारी शान ,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,

भूख लगी तो समज के फल सूरज को मुख में डाला,
अन्धकार फैला श्रिस्ति में हाहाकार विकराला,
आन करि विनती देवो ने विपदा को किया निवार,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,

सोने की लंका को जला कर रख का ढेर बनाया,
तहस मेहस बगियन कर दी अक्षय को मार गिराया,
लाये संजीवन भुटटी बचाई भाई लखन की जान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,

रोम रोम में राम रमे बस राम भजन ही भाये,
सरल तुम्हारा भजन करे जो संकट उस के मिटाये,
तेल सिंधुर चढ़ाये जो लखा दिया अबे का दान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
download bhajan lyrics (827 downloads)