दी जे पे भाजे श्री राम का नारा

दी जे पे भाजे श्री राम का नारा,
डम डम बाजे ढोल,
गांव शहर में मच गया हला मच गया देखो शोर रे,
जय श्री राम बोल भाइयां जय श्री राम बोल,

अंजना माई के लाल हनुमत उलटी गुलाटी मारे,
हनुमत ला ले राम नाम का सीता जपा लगा के,
दी जे भज गई धूल कस गई हो रहो कैसे छोर,
गांव शहर में मच गया हला मच गया देखो शोर रे,
जय श्री राम बोल भाइयां जय श्री राम बोल,

राम नाम का भगवा रंग चढ़ गया सब पे जोर,
मस्त मलंग जो राम नाम का गूंजे चारो और,
इको चढ़े है देर से चढ़े है मच रहा अब तो छोर,
गांव शहर में मच गया हला मच गया देखो शोर रे,
जय श्री राम बोल भाइयां जय श्री राम बोल,

रामा जी सीता संग हनुमत लला आवे,
सूंदर मुखड़ा राम का देखे मन ही मन मुश्कावे,
मनोज बखेड़े घना लिखे है नाचे सब घर और,
गांव शहर में मच गया हला मच गया देखो शोर रे,
जय श्री राम बोल भाइयां जय श्री राम बोल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (808 downloads)