अब तो आके बंसी बजा

अब तो आके बंसी बजा दे,
मेरे मन को तू हरषा दे,
अब तो दिल नही माने मेरा संवारे,
कब से तरस रही है नैना,
बिन तेरे न आये चैना,
अब तो आके दर्श दिखा दे संवारे,
संवारे संवारे,

रास रचैयाँ तू है सब के खावियाँ तू है,
मेरा भी करदे बेडा पार संवारे,
संवारे संवारे ......
कब से तरस रही है नैना,
बिन तेरे न आये चैना,
अब तो आके दर्श दिखा दे संवारे,
संवारे संवारे,

सांसो में तू है मेरे धड़कन में तू है मेरे,
सब के दिलो में तू है मेरे संवारे,
संवारे संवारे ......
कब से तरस रही है नैना,
बिन तेरे न आये चैना,
अब तो आके दर्श दिखा दे संवारे,
संवारे संवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (818 downloads)