तेरे भरोसे मेरी गाडी

तेरे बरोसे मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने॥
तू जाने तेरा काम जाने ,तू जाने तेरा काम जाने,॥
तेरे बरोसे मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने

छोड़ दिया सब भार तुमी पर॥
जीत तुन्ही पर ,हार तुम्ही पर॥
हमको आस तुम्हारी,तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे बरोसे मेरी गाडी........

जब से श्याम तेरी शरण में आया॥
इक अनोखा आनद पाया॥

मिंजिल पर पुहंचाओ गये तुम
बव से पार लगो गेतुम मौज से करेगे सवारी
तेरे बरोसे मेरी गाडी तू......

download bhajan lyrics (1379 downloads)