जिनको बाबा श्याम पे भरोसा,उनकी हार ना होती हे
हारे का मेरा श्याम सहारा,उनकी जीत होती हे
दुःख के बदल सर पे ,मंडराए,कुछ ना दिखाई देती हे
तुफानो से दिल घबराये,वो लहरे भी डराती हे
कब आएगा खाटूवाला,दुनिया सारि हंसती हे
जिनको बाबा श्याम .............
ताने सुन सुन दुनिया के, श्याम दिल मेरा टूट गया
उन टुकड़ो को उठाकर के, श्याम दुनिया से अब दूर हुआ
आएगा मेरा खाटूवाला,वो टुकड़े भी कहते हे
जिनको बाबा श्याम.............
अंकित दुनिया से हारा हे,दुनिया से लाचार हे
तेरा भरोसा तेरा सहारा,तू ही मेरी सरकार हे
लाज बचाएगा मेरा बाबा,बिगड़ी भी बन जाती हे
जिनको बाबा श्याम.......................