संवारा मेरा मन तेरे लिए वनवारा

सुनो खाटू वाले श्याम जरा तेरे भक्त पे संकट आन पड़ा,
तेरी शरण में जो भी आया वो खाली हाथ कभी न गया,
कुछ करो कुछ करो हां जी कुछ करो,
कब से पुकारू संवारा मेरा मन तेरे लिए वनवारा ,

तू ही आंसू पोंछे वाला तू ही लखदातार है,
तड़पे ये दोनों नैना तेरा इन्तजार है,
कोई साथ नहीं दे पड़ी हु अकेले,
सहा नहीं जाए दुनिया के झमेले,
खाटू नरेश तू है हारे का सहारा आके मुझे अपनी चरण में लेले,
मेरे दिल का है दिलदार तू ही तेरा चेहरा दिल में समा गया,
कुछ करो कुछ करो,
कब से मैं पुकारू संवारा मेरा मन तेरे लिए वानवरा,

तेरे सिवा मुझको न किसी की जरूत है
वसी मेरे दिल में बस तेरी ही सूरत है,
घुंगराले तेरे बाल मेरे मन को भाये,
तेरा ही प्यार ही रग रग में समाये,
ज्योति पर्वेश्वर को अपना बना लो,
बिना मिले दिल मेरा चैन नहीं पाये,
तेरा दर्शन पा के मैंने संवारा सब कुछ पा लिया,
कुछ करो कुछ करो,
कब से मैं पुकारू संवारा मेरा मन तेरे लिए वानवरा,
download bhajan lyrics (750 downloads)