श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा

श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा,
जन्नत से है प्यारा ये तो जन्नत से है प्यारा,

श्याम धनि को धाम कहावे मन ईशा सब पावे,
दूर दूर से आके सब जन दर पे अर्ज लगावे,
यहाँ विराजे मुखड़ा न्यारा ये तो जन्नत से है प्यारा,
श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा,

जो जो इसकी सीधी चढ़ता दिन रात आगे बढ़ता,
नौका भव से पार हो जाए नहीं किसी से डरता,
यह संकट कट ता है सारा ये तो जनत से है प्यारा,
श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा,

लम्भी लम्भी कतार में लग के सब जग दर्शन पाते,
खाली झोली लेकर आते भर के झोली जाते,
लगता मोर छड़ी का झाड़ा ये तो जन्नत से है प्यारा,
श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा,

इतर की यह वर्षा होती श्याम का लगता नारा,
कहे राहुल खाटू आना किस्मत का चमके तारा,
ये है हारे का सहारा ये तो जन्नत से है प्यारा,
श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा,
download bhajan lyrics (789 downloads)