सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी

सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी,

श्याम तू माखन खावेगो,
के माखन बन मटकी में मैं घुस जाऊगी,
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी,

श्याम तू बंसी बाजवे गो,
श्याम तू मुरली बजावे गा,
के मुरली बनी तेरे मुँह पे मैं लग जाऊ गी,
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी

मुकट जब सिर पे लगावै गा,
मोर पंख बन के सिर पे लग जाऊ गी,
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी

श्याम तू गाये चरावे गा,
श्याम गऊ बन वृन्दावन जाऊगी ,
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी
श्रेणी
download bhajan lyrics (908 downloads)