जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले

जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज पे लिखवा ले,

अपने और पराये को हमने पहचान लिया है,
तू ही भरोसे के लायक है दिल से मान लिया,
तन मन सौंप दिया तुझको कोरे कागज पे लिखवा ले
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,

दर दर की अब ठोकर खाना अब हमने छोड़ दिया है,
तोड़ के सारे रिश्ते नाता तुमसे जोड़ लिया है,
रिश्ता कभी न टूटे गा
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,

दास बने तेरे चरणों के सेवा करे तुम्हारी,
दम निकले तेरी चौकठ पे ईशा यही हमारी,
सेवा करते जायेगे कोरे कागज पे लिखवा ले,
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
download bhajan lyrics (817 downloads)







मिलते-जुलते भजन...