मोटी सेठानी मैंने भी बनादे छोटी सेठानी

मोटी सेठानी मनने भी बना दे छोटी सेठानी मोटी सेठानी,
आये तेरे दवार भी बना दे छोटी सेठानी मोटी सेठानी,

तेरे भरोसे गली गली में मोटा मोटा सेठ फिरा,
कितने कामा चाल रह्य घर का दाना पानी मोटी सेठानी,
मोटी सेठानी......

सेठानी बन कर के तेरा मंगल पाठ करूंगी,
झूम झूमकर नाचुगी मैं बनकर दीवानी मोटी सेठानी,
मोटी सेठानी......

सारे जग ने बांटो हो थे या ही सुन कर आई जी
नज़र खोल कर देख तू दादी महरे भी कानी मोटी सेठानी.
मोटी सेठानी.....

चलनी के पल्ले से दादी थोडा माल लुतादे,
श्याम कहवे मिलसी धन दौलत बंगला और गाड़ी मोटी सेठानी,
मोटी सेठानी......

download bhajan lyrics (1370 downloads)