बम बम भोला है

भोले तेरी कावड लाऊ गंगा का जल तुझे चडाऊ,
जयकारा सब ने भोला है,
हो बम बम भोला है,

सतीपति केलाश नाथ की सब देवो में बात निराली,
नंदी की असवारी करते जय जय भोले नाथ तुम्हारी,
नील कंठ पर रहने वाले मन चाहा वर देने वाले जैकारा सब ने बोला है,
वो बम बम भोला है,

तन में बस्म रमाने वाले नाग बुजंग गले में डाले ,
माथे चंदा जटा में गंगा मृग शाळा का आसन डाले,
बोले तुम बोले भडारी पूजे है दुनिया ये सारी जैकारा सब ने भोला है,
वो बम बम भोला है,

करता आस सभी से भोले एसा वर दे अंतर यामी,
सुख संताप मिटे सब के सब रहू चरण में तेरे स्वामी,
भोले तुम हो सुख के सागर ज्ञान से भर दो मेरी गागर,
जय कारा सब ने भोला है,
वो बम बम भोला है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (784 downloads)