ओ खाटू वाले ओ नीले वाले

ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले,
मेरे दुखो में तू काम आये है कौन मेरा तेरे सिवाए,

जो आके तेरे दर पे बैठे भंडार तू भर देता है,
बुले को जाने बाँट रहा तू खुशियों के वर दे देता है,
ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले,

कभी कभी श्याम ऐसा लगता है,
बेकार जीवन भटक रहा,
तेरे दर्श के बिन सांवरियां दुखियाँ मन में तरस रहा हु,
ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले,

बेदर्द है ये ज़माना क्या है किसपे भरोसा करू मैं प्यारे,
चहल दीवाने ने अब तो नैया छोड़ दी बाबा तेरे सवारे,
ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले,
download bhajan lyrics (746 downloads)