दीन दुखी निर्वल निर्धन का श्याम सहारा है,

दीन दुखी निर्वल निर्धन का श्याम सहारा है,
खाटू श्याम हमारा है,

श्याम है शीश का दानी शयम की अमर कहानी,
बेसहारो का सहारा दया का है वरदानी,
सब धामों में धाम ये खाटू हम को प्यारा है ,

श्याम की महिमा भारी,आती है दुनिया सारी,
श्याम नगरी खाटू की सारी दुनिया से न्यारी,
बिगड़े काम बने जबसे मैंने श्याम सवारा है,
खाटू श्याम हमारा है,

श्याम का मेला लगता भाग सोया भी जगता,
श्याम का दर्शन करके कष्ट पल भर में भगता,
मधुर मधुर नैनो से मैंने श्याम निहारा है,
खाटू श्याम हमारा है,

download bhajan lyrics (805 downloads)