जो कर्म कर रहे हो वहाँ सब हिसाब है

जो कर्म कर रहे हो वहां सब हिसाब है
जैसा करोगे पाओगे सीधा जबाब है।

जब आ गए संसार मे ऊपर है तेरा हाथ
अब जो करो उसका नही कोई दबाब है।

तुम जैसे ही जवान थे ये भी कभी फणी
हाथ मे लाठी लिये ये जो जनाब है।

जाओगे एक दिन जब उस रब के सामने।
कहने की ज़रूरत नही वहां सब रिकार्ड है।

बाहर की छोड़ दीजिए अंदर की उनहे पता।
पर्दा नही उनसे है कोई सब बेनकाब है।

मर के भी नही मरता हो जाते अमर वो
परमात्मा के भक्ति से जिसको लगाव है।

श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)